Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole : युवाओ के लिए सुनहरा मौका सरकार देगी प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए पैसा आवेदन शुरू

 Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole :- बिहार सरकार के तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है | जैसा की आप सभी जानते है की राज्य में वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है | लेकिन इसकी तुलना में प्रदुषण जाँच केन्द्रों की संख्या नहीं बड़ी है | इसके लिए परिवहन विभाग के तरफ से राज्य में पंचायत सत्र पर प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया जायेगा | सरकार के तरफ से वायु प्रदुषण रोकने के लिए 4000 पंचायतो में प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने की बात की गयी है |


राज्य सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको को प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | ये सहायता उन्हें बिहार प्रदुषण जाँच सब्सिडी योजना के तहत दी जाती है | तो अगर अप भी प्रदुषण जाँच केंद्र खोलना चाहते है तो किस प्रकार से आप Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है| इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में निचे पढ़ सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

 

 बिहार के युवा को रोजगार के लिए मिलेगा 3 लाख रु. जल्द करें, आवेदन शुरू |  बिहार वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना 2022


Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole

बिहार सरकार के प्रदुषण जाँच केंद्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए सरकार के तरफ से 3 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ लेने वाले व्यक्तियों को योजना अंतर्गत दोनों प्रकार के वाहन यथा पेट्रोल एवं डीजल वाहनों का पी.यु.सी. सर्टिफिकेट निर्गत करने हेतु स्मोक मीटर एवं गैस एनॉलाईजर दोनों का क्रय कर प्रदुषण जाँच केंद्र स्थापित करना होगा |


PUC Center Kaise Khole का लाभ वैसे प्रखंडो में मिलेगा जहाँ पेट्रोल पंप और वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र नहीं है | Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole के तहत कितना लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |


Pradushan Janch Kendra Kaise Khole के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए जितना भी पैसा लगेगा उसका 50% प्रतिशत प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों के क्रय मूल का 50% अधिकतम 3 लाख रूपये मात्र प्रोत्साहन राशी के रूप में दिया जायेगा |


Pradushan Janch Kendra Kaise Khole के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए लाभुक केवल उन्ही प्रखंड के लिए आवेदन कर सकते है जहाँ के आप निवासी है | आवेदन मोटर वाहनों के रख-रखाव एवं उसकी सर्विसिंग आदि की व्यवस्था करना है |
  • आवेदक स्वयं या स्टाफ मैकेनिक /इलेक्ट्रिकल अथवा ऑटोमोबाइल अनियंत्रण में डिग्रीधारी /डिप्लोमा धारी हो अथवा इंटरमीडिएट /बारहवीं कक्षा (विज्ञान के साथ) उत्तीर्ण हो, या मोटर वाहन से संबधित किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. उत्तीर्ण हो | 

Pradushan Janch Kendra Kaise Khole ऐसे करे आवेदन

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने जिला के परिवहन विभाग के कार्यालय में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको वहां से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद आपको इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके जिला परिवहन कार्यालय में जमा कर देना है |

Note :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन अलग-अलग समय पर अलग-अलग जिले में किये जाते है | आपके जिले में इस योजना के तहत आवेदन शुरू किया गया है या नहीं इसके बारे में आप अपने जिले के परिवहन विभाग के कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

 

 

 

 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe