Samsung Galaxy M34 5G Review: Samsung ने हाल ही में Galaxy M34 5G को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत भी 16,999 रुपये है. मैं काफी समय से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M34 5G के बारे में.
Samsung Galaxy M34 5G Review: भारत में नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादातर लोगों का बजट 20 हजार रुपये के आस-पास होता है. इतनी कीमत में अच्छे फीचर्स वाला फोन आ जाता है. इस कीमत में सैमसंग, वीवो, वनप्लस, आईकू, रेडमी जैसी कंपनियों के फोन आ जाते हैं. लेकिन 20 हजार रुपये के अंदर कौन सा फोन खरीदा जाए. Samsung ने हाल ही में Galaxy M34 5G को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत भी 16,999 रुपये है. मैं काफी समय से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M34 5G के बारे में...
Samsung Galaxy M34 5G: कैसा है डिजाइन
Samsung Galaxy M34 5G का डिजाइन वैसा ही है, जैसे बाकी गैलेक्सी फोन्स में मिलता है. बैक काफी शाइनी और तीन सर्कुलर कैमरा लेंस है. फोन का बैक ग्लासी फिनिश के साथ आता है. फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो पकड़ने में काफी भारी लगता है. फोन में USB-C टाइप पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस के साथ मोनो स्पीकर मिलता है. फोन के राइट में वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलता है. वहीं लेफ्ट की तरफ नेनो सिम कार्ड ट्रे है.
Social Link |
|
---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
0 Comments