Patna Road News: पटना में सड़क शत्रुओं से रियायत नहीं, लगाया जा रहा है भारी भरकम जुर्माना

Patna Nagar Nigam: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग सड़क पर कचरा फेंक देते हैं.स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं. यदि आप बिहार की राजधानी पटना में सड़कों पर कूड़ा फेंकते पकड़े गए तो जुर्माना देना होगा.

Road Enemy Campaign in Patna: अगर आप बिहार की राजधानी पटना जाने का मन बना रहे हों तो अच्छी बात है लेकिन आप को एक बात का ध्यान रखना होगा. अक्सर हम सबकी आदत है कि कुछ खा पीकर कचरा सड़क पर ही फेंके देते हैं. अगर आप उनमें से एक हैं तो संभल जाइए नहीं तो मुसीबत से दो चार होना पड़ेगा. राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने की मुहिम जारी है और उस क्रम में जो लोग कचरा बिखेरते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीपटना नगर निगम अब ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जो सड़क पर कचरा फेंकते हैं. सीसीटीवी से भी इसके लिए मदद ली जा रही है. ऐसे लोगों को 'सड़क शत्रु ' का नाम देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.हाल के दिनों में पटना नगर निगम ने सभी 75 वार्डो में सड़कों की सफाई अभियान को तेज कर दिया है. सड़क को साफ रखने वाले सफाई मित्रों की ओर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया है.

सड़क शत्रुओं के खिलाफ एक्शन

अभियान की शुरुआत के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया है.नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा है कि 75 सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में सड़क गंदा करने वालों को नहीं छोड़ा जाए.बताया जाता है कि दो दिनों में इस अभियान के तहत 200 सड़क शत्रु की पहचान कर सभी पर 500- 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. इसके बाद इन सभी से गलती नहीं दोहराने का संकल्प करवाया गया.निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. निगम की टीम प्रत्येक वार्ड में तैनात किए गए हैं जो मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से जुड़े हैं.नियंत्रण कक्ष में कचरा फेंकने, दिखने के बाद सफाई निरीक्षक को इसकी खबर मिल रही है और तत्काल उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है.इधर, नगर निगम की टीम इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है.

 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe