Manish Kashyap: 'कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को मैं...', मनीष कश्यप ने सुनाई लव स्टोरी; कहा- फेल भी हुआ था

 Bihar Politics बिहार के यूट्यूबर और पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करने वाले मनीष कश्यप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी अधूरी लव स्टोरी सुनाते नजर आ रहे हैं। मनीष कश्यप ने कहा कि वह कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में कई विषय में फेल भी हो गए थे।

HIGHLIGHTS

  1. मनीष कश्यप ने बताया कि वह कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को पसंद करते थे
  2. मनीष कश्यप ने बताया कि आखिर वह प्यार में फेल क्यों हो गए

  बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों पश्चिमी चंपारण से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं। वह नामांकन से पहले छोटी-छोटी सभा कर लोगों से खुद को मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वह बिल्कुल पुराने और ठेठ अंदाज में लोगों के सामने नजर आ रहे हैं। हालांकि, मनीष कश्यप को सिम्बॉल अभी तक नहीं मिला है।

मनीष कश्यप ने सुनाई अधूरी लव स्टोरी

इन सब के बीच मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कॉलेज की पुरानी बातें सुनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए अपनी अधूरी लव स्टोरी बताई। मनीष कश्यप ने कहा कि मैं भी कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को प्यार करता था लेकिन जेब में पैसे नहीं होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया।



मैं फेल भी हुआ था: मनीष कश्यप

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि बहुत बार मैं इंजीनियरिंग में फेल भी हुआ। मैं एम 1, एम 2 में फेल हुआ। मेरा पेपर भी बैक हुआ लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। शिक्षक ने कहा कि तुम्हारा प्लेसमेंट नहीं होगा मनीष। इसपर मैंने सीना ठोक कर कहा कि सर मेरा प्लेसमेंट होगा और मैं फाइनल सेमेस्टक फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ।

कौन हैं मनीष कश्यप

बता दें कि मनीष कश्यप बिहार के यूट्यूबर हैं, जो कि आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। मनीष कश्यप उन दिनों चर्चा में आ गए थे, जब तमिलनाडु सरकार ने उनपर NSA लगा दिया था। मनीष कश्यप के ऊपर मदजूरों का फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था।

Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here


सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा ।  हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे 

UPSC IES / ISS Online Form 2024

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब कर

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe