Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion की हुई एंट्री, पावरफुल चिपसेट के साथ 50MP सेल्फी कैमरा

 Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion ग्लोबली लॉन्च हो चुके हैं। फ्यूजन को Forest Blue Hot Pink और Marshmallow Blue कलर में लाया गया है और अल्ट्रा में Nordic Wood Forest Gray और Peach Fuzz कलर ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही फोन के भारत लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है। उम्मीद है कि अगले कुछ समय में इन्हें यहां भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

स्मार्टफोन मेकर 'मोटोरोला' ने ग्लोबल मार्केट के लिए पावरफुल चिपसेट के साथ Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion को लॉन्च किया है। दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन AI फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। आइए इन दोनों फोन के स्पेक्स और अन्य चीजों के बारे में जान लेते हैं।

Moto Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट

डिस्प्ले- अल्ट्रा में 144hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360hz टच सैंपलिंग रेट के साथ काम करने वाली 6.7 इंच की pOLED कर्व डिस्प्ले दी गई है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

चिपसेट- फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। फोन 12GB+512GB स्टोरेज व 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

बैटरी और OS- 125w फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी इसमें मिलती है। फोन में 50w वायरलेस की सुविधा भी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP का 1/1.3” क्वाड पिक्सल कैमरा लगाया गया है। जो OIS और ओमनी डायरेक्शनल ऑटो फोकस के साथ काम करने में सक्षम है। इसमें 64MP पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए कंपनी 50MP का सेंसर दिया है।

कलर्स- लेटेस्ट फोन Nordic Wood, Forest Gray और Peach Fuzz कलर ऑप्शन में ग्लोबली लाया गया है। इस फोन को IP68 की रेटिंग भी दी गई है।

Edge 50 Fusion

डिस्प्ले- 6.7 इंच pOLED HD+ Curv

प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 2 (लैटिन अमेरिका वाले वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC है।)

कैमरा- 50MP (OIS)+13MP, सेल्फी- 32MP

बैटरी और OS- 5,000 mAh 68w, एंड्रॉइड 14

स्टोरेज- 12GB+512GB स्टोरेज

कलर- Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue

भारत में कब होंगे लॉन्च?

फिलहाल, मोटोरोला ने भारत में इन दोनों ही फोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ये दोनों फोन भारत में भी एंट्री कर सकते हैं।


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here


सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा । उपरोक्त भर्ती के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया  के बारे में पूरी जानकारी दिया हूं जिससे कि आप आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सके । हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे 

UPSC IES / ISS Online Form 2024Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024JobWaleBabaJobWaleBaba

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब कर

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe