संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में महराजगंज जिले के बहदुरी के टोला मंझरिया निवासी ऐश्वर्यम प्रजापति ने भी परचम फहराया है। उन्होंने परीक्षा में 10 वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया हैं। क्षेत्र की बेटी की सफलता पर लोगों में खुशी की लहर है। स्वजन और शुभचिंतकों ने मैनहवा चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।
इंजीनियर कार्यरत हैं ऐश्वर्यम
कोल्हुई क्षेत्र के डा. रामकोमल प्रजापति की बेटी ऐश्वर्यम प्रजापति की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी में हुई। बीटेक उत्तराखंड से करने के बाद वर्तमान में वह विशाखापट्टनम एलएनटी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। नौकरी के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी रहीं। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल किया तो लोग खुशी से झूम उठे।
सफलता का श्रेय माता−पिता और गुरुजनों को दिया
ऐश्वर्यम प्रजापति ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों से एकाग्र होकर पढ़ने की सलाह दी। ऐश्वर्यम के पिता लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। माता उर्मिला देवी गृहणी हैं।
उनकी सफलता पर बाबा केदार प्रजापति, मामा डा. महेश प्रजापति, अधिवक्ता दिनेश प्रजापति, प्रेम सिंह, सुधेश मोहन श्रीवास्तव, सुरेंद्र पांडेय, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, उमेश चंद भट्ट, हरिनायण आजाद, डा. शिवनरायन सिंह, महेंद्र प्रजापति ने खुशी व्यक्त की है।
0 Comments