Vivo T3x 5G Launched: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया वीवो फोन, चेक करें दाम

 वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है। Vivo T3x 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। डिवाइस LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। Vivo T3x 5G की पहली सेल 24 अप्रैल 2024 को लाइव होगी।

HIGHLIGHTS

  1. फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में आया है।
  2. Vivo T3x 5G फोन LPDDR4X रैम के साथ लाया गया है।

 वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3x 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वीवो के न्यूली लॉन्च फोन को चेक किया जा सकता है।

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- वीवो फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन 4 × 2.2 GHz + 4 × 1.8 GHz सीपीयू क्लॉक स्पीड के साथ आता है।

डिस्प्ले- वीवो फोन 6.72 इंच, 2408 × 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज - Vivo T3x 5G फोन LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- वीवो फोन 6000mAh बैटरी और 44W चार्जिंग स्पीड के साथ आता है।

कैमरा- वीवो का नया फोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

कलर ऑप्शन- Vivo T3x 5G फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीद सकते हैं।

ओएस- नया वीवो फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर रन करता है।

Vivo T3x 5G की पहली सेल कब होगी लाइव

Vivo T3x 5G की पहली सेल 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी पहली सेल में बैंक ऑफर के साथ की जा सकेगी। HDFC और SBI Bank Debit/Credit Card के साथ 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

बता दें, फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। 

Vivo T3x 5G की कीमत

Vivo T3x 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है-

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 16499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

डिस्काउंट के बाद Vivo T3x 5G की कीमत

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 12499 रुपये में खरीद सकेंगे।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में खरीद सकेंगे।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here


सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा ।  हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे 

UPSC IES / ISS Online Form 2024

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब कर

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe