2030 तक 5G सब्सक्राइबर्स 80 करोड़ होने की उम्मीद, 24 करोड़ ब्राडबैंड कनेक्शन है लक्ष्य

 वर्तमान में देश में 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 16 करोड़ है जो 2030 तक बढ़कर 80 करोड़ हो जाएगी। अभी हर महीने प्रति व्यक्ति डाटा खपत 24 जीबी है जो 2030 में बढ़कर 75 जीबी प्रति माह तक पहुंच जाएगी। सिंघल ने कहा कि भारत में अपार अवसर हैं। हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होना चाहते हैं।

2030 तक 24 करोड़ घरों को ब्राडबैंड सेवाओं से जोड़ने के लिए भारत को 4.2 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। ईवाई ग्लोबल के पार्टनर प्रशांत सिंघल ने ब्राडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी देश के चार करोड़ घर ही ब्राडबैंड सेवाओं से जुड़े हुए हैं।



24 करोड़ घरों में ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य

सिंघल ने कहा कि अभी देश में 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 16 करोड़ है जो 2030 तक बढ़कर 80 करोड़ हो जाएगी। अभी हर महीने प्रति व्यक्ति डाटा खपत 24 जीबी है जो 2030 में बढ़कर 75 जीबी प्रति माह तक पहुंच जाएगी। सिंघल ने कहा कि भारत में अपार अवसर हैं। हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होना चाहते हैं।

यदि हम अपनी ब्राडबैंड पहुंच की तुलना शीर्ष 4-5 अर्थव्यवस्थाओं से करें तो हम अभी 13 प्रतिशत पर हैं। इसे 80 प्रतिशत तक ले जाना है। इस समय अमेरिका में 92 प्रतिशत, चीन में 97 प्रतिशत, जापान में 84 प्रतिशत और जर्मनी में 82 प्रतिशत घरों में ब्राडबैंड कनेक्शन उपलब्ध है।

सिंघल ने बताया कि अभी भारत में शहरी क्षेत्र में 3.6 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र में 30 लाख घरों में ब्राडबैंड कनेक्शन हैं। 2030 तक हमें इस संख्या को क्रमश: 10 करोड़ और 15.3 करोड़ तक ले जाने की आवश्यकता है।बीआईएफ के प्रेसिडेंट टीवी रामचंद्रन ने कहा कि भारत की मौजूदा फिक्स्ड ब्राडबैंड उपलब्धता डाटा की बढ़ती खपत के साथ तालमेल नहीं बिठा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe