नई और एडवांस टेक्नोलॉजी के इस दौर में डिजिटल लव (Digital Love) का कॉन्सेप्ट भी सामने आ चुका है। हकीकत से अलग इंटरनेट यूजर्स को एआई गर्लफ्रेंड (AI girlfriends) लुभा रही हैं। एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े ऐड्स पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तक देखे जा रहे हैं। एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े इन्हीं ऐड्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
एआई टेक्नोलॉजी हर दूसरे इंटरनेट यूजर का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। नई और एडवांस टेक्नोलॉजी के इस दौर में डिजिटल लव का कॉन्सेप्ट भी सामने आ चुका है। हकीकत से अलग इंटरनेट यूजर्स को एआई गर्लफ्रेंड (AI girlfriends) लुभा रही हैं।
एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े ऐड्स पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तक देखे जा रहे हैं। एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े इन्हीं ऐड्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
मेटा प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे AI girlfriends ऐड्स
रिपोर्ट की मानें तो इन ऐड्स को मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर देखा जा रहा है। AI girlfriends से जुड़े ये ऐड्स मेटा की एडवर्टाइजिंग पॉलिसी का उल्लघंन कर रहे हैं।
(3).jpg)
कंपनी की पॉलिसी में एडल्ट कंटेंट को लेकर मनाही है। वहीं, आधे से ज्यादा पहचान किए गए ऐड्स में कंपनी की पॉलिसी का उल्लघंन पाया गया है।
ऐड्स में दिखाया जा रहा है ऐसा-वैसा कंटेंट
डिजिटल लव को लेकर कई रिपोर्ट्स का दावा है कि ऑनलाइन यूजर्स की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है। हर किसी को डिजिटल लव का कॉन्सेप्ट भा रहा है। मेटा की ऐड लाइब्रेरी में ही 29 हजार ऐसी ऐड्स सामने आए हैं जो एआई गर्लफ्रेंड से जुड़े हैं।
वहीं ऐड्स के कंटेंट की बात करें तो यूजर्स को उत्तेजक मुद्राओं में कम कपड़े पहने महिलाओं की एआई-जनरेटेड तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। इसके अलावा, इन ऐड्स का कंटेंट सेक्सुअल सजेस्टिव मैसेजिंग चैटबॉट से जुड़ा है।
मेटा का क्या कहना है
इस मामले में मेटा की ओर से भी अपनी बात रखी गई है। मेटा की ओर से स्पोकपर्सन Ryan Daniels का कहना है कि हमने इस तरह के ऐड्स की पहचान कर इन्हें हटाना शुरू कर दिया है।
हम अपने सिस्टम में लगातार सुधार करते हुए ऐसी प्रतिक्रियाओं और ऐड्स की पहचान कर रहे हैं, जो हमारी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं।
0 Comments