सैमसंग अपने यूजर्स के लिए इस साल की खास पेशकश के रूप में Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में है। इस फोन की लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स के लिए Galaxy F55 5G के रूप में सेगमेंट के सबसे पतले वीगन लेदर डिजाइन वाले फोन को लाया जा रहा है।
सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस साल की खास पेशकश के रूप में Galaxy F55 5G को मार्केट में उतारेगा।
इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस पेज पर Samsung Galaxy F55 5G का कलर और डिजाइन भी नजर आ रहा है।
सैमसंग ला रहा वीगन लेदर वाला पतला फोन
सैमसंग के इस फोन को सैडल स्टिच पैटर्न के साथ लाया जा रहा है। इस फोन के खास डिजाइन और लुक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक परफेक्ट मास्टर पीस होगा।
हाथ में फोन पकड़ने का अलग ही होगा अहसास
.jpg)
सैमसंग के इस फोन को खास डिजाइन के साथ वजन में हल्का रखने की भी कोशिश की गई है। फोन को टीज करते हुए कंपनी का कहना है कि डिवाइस को मिनटों से लेकर घंटों कैरी करने के साथ यह भारी होने का अहसास नहीं दिलाएगा।
दो खूबसूरत कलर का मिलेगा ऑप्शन
Galaxy F55 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन में लेकर आ रही है। सैमसंग के इस फोन को Aoricot Crush और Raisin Black कलर में लाया जा रहा है।
.jpg)
बैक साइड से यह फोन ट्रिपल कैमरा यूनिट और एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ देखा जा रहा है। बता दें, कंपनी की ओर से इस फोन की लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल जानकारियां सामने नहीं आई हैं।
.jpg)
0 Comments