जियो ने बीते गुरूवार बताया कि वह अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। ऐसे में दो ऐसे प्लान है जिन्हें रिमूव किया जा रहा है। हम 395 रुपये और 1559 वाले प्लान की बात कर रहे हैं। बता दें कि इन प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता था। आइये जानते हैं कि कंपनी ने इन प्लान को क्यों बंद करने की योजना बनाई है।
जियो ने हाल ही अपने प्लान की कीमतों में कुछ बदलाव किए हैं। 3 जुलाई, 2024 को रिलायंस जियो अपने कई मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी लागू करने जा रहा है। इस बढ़ोतरी की आशंका के चलते, कई उपयोगकर्ता कम दरों पर अपने पसंदीदा प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए दौड़ पड़े। मगर इसके साथ ही जियो ने दो पॉप्युलर -395 रुपये और 1559 रुपये के प्लान को भी बंद करने की बात कही है। बता दें कि इस प्लान्स के साथ आनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती थी। आइये जानते हैं कि जियो ने ये कदम क्यों उठाया।
- जियो के 395 रुपये और 1559 रुपये वाले दोनों प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं। 395 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
- वहीं 1559 रुपये के प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान उन्हें लोगों के लिए सही विकल्प है, जो मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं।
0 Comments