इंटरनेट इस्तेमाल करने से पहले तुरंत करें ये काम, इस लापरवाही की वजह से फोन में न हो जाए वायरस की एंट्री

 इंटरनेट का इस्तेमाल गूगल के क्रोम ब्राउजर के साथ करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। क्या आपको भी इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ पॉप-अप ऐड्स नजर आते हैं? अगर हां तो इन ऐड्स को ब्लॉक किया जा सकता है। दरअसल क्रोम यूजर्स को पॉप-अप और रिडायरेक्ट ब्लॉक करने की सुविधा कंपनी की ओर से ही पेश की जाती है।

गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और अचानक एक अनचाहे ऐड की वजह से नई विंडो ओपन हो जाती है।

अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला हो सकता है।

क्यों आते हैं अनवॉन्टेड ऐड्स

दरअसल, गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने के दौरान अनवॉन्टेड ऐड्स और वेबसाइट का नए टैब में खुलने के कई कारण हो सकते हैं।

पॉप-अप ऐड्स की वजह ऐडवेयर या पीयूपी (potentially unwanted programs) हो सकते हैं। इस तरह के ऐड्स की वजह ब्राउजर एक्सटेंशन भी होता है।

पॉप-अप ऐड क्यों हो सकते हैं खतरनाक

दरअसल, इस तरह के पॉपअप ऐड और रिडायरेक्ट एक इंटरनेट यूजर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

  • इस तरह के ऐड में कई बार इस तरह का कंटेंट डिस्प्ले कर दिया जाता है, जो यूजर को असहज महसूस करवा सकता है।
  • इस तरह के पॉप ऐड्स के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यूजर अनजाने में एक संदिग्ध साइट पर पहुंच जाता है। कई बार इस तरह की वेबसाइट मालवेयर वाली भी हो सकती हैं।
  • पॉपअप ऐड्स की वजह से फोन में किसी तरह का ऐडवेयर या मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है। ऐसा यूजर की जानकारी के बिना हो सकता है।
  • पॉपअप ऐड्स और रिडायरेक्ट की वजह से इंटरनेट यूजर का पर्सनल डेटा कलेक्ट किया जा सकता है। ऐसे में प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

पॉप-अप और रिडायरेक्ट ऐसे करें ब्लॉक

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा।
  2. अब अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब Settings पर टैप करना होगा।
  4. अब नेक्स्ट Site Settings पर टैप करना होगा।
  5. स्क्रोल डाउन कर Pop-ups And Redirects का ऑप्शन नजर आने पर इस पर क्लिक करना होगा।
  6. इस ऑप्शन के आगे एक टॉगल नजर आएगा, इसे इनेबल करना होगा।


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe