13- अगस्त सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

1.लाल किले पर लगातार 11वां ध्वजारोहण: पीएम मोदी डॉ. मनमोहन सिंह को छोड़ेंगे पीछे, 18 हजार लोगों को आमंत्रण

2. भाजपा बोली- हिंडनबर्ग रिपोर्ट से राहुल झूठ फैला रहे, ये बाजार खत्म करने की साजिश; कांग्रेस बोली थी- इन्वेस्टर के पैसे डूबे तो जिम्मेदार कौन

3. खबरें विचलित करने वाली हैं; अखिलेश के बाद अब प्रियंका गांधी का भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर पोस्ट

4. 15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे PM मोदी, साथ खाएंगे खाना?

5. केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्ट बिल 2024 वापस लिया, मंत्रालय बोला- नया ड्राफ्ट तैयार करेंगे; विपक्ष का आरोप था- चुनिंदा लोगों को जानकारी दी

6. रिपोर्ट: राहुल गांधी को पांच माह में शेयर बाजार से 46.49 लाख का मुनाफा, 4.33 करोड़ रुपये का किया कुल निवेश

7. सुप्रीम कोर्ट: स्वास्थ्य सेवा में केंद्रीय कानून को लागू न करने पर अदालत चिंतित, केंद्र-राज्यों को दिया दो महीने का समय

8. शीर्ष अदालत ने कहा, ‘हम केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देते हैं कि दो महीनों के भीतर केंद्रीय कानून को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अगर कानून को लागू करने में कोई भी विफल रहा तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

9. जमानत मिलने के बाद सिसोदिया का पहला इंटरव्यू, बोले- केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा, मुसीबत में कार्यकर्ताओं ने एकता दिखाई, पार्टी में कोई फूट नहीं

10. कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, गला घोंटकर हत्या, पोस्टमॉर्टम में खुलासा, 8 अगस्त को सुबह 3-5 बजे के बीच मर्डर;कल 3 लाख डॉक्टर गए थे हड़ताल पर

11. 59 महीने के निचले स्तर पर आई रिटेल महंगाई, खाने-पीने की चीजों के दाम घटने से जुलाई में 3.54% रही, जून में 5.08% रही थी

12. 'सत्ता गिराने में हमारा कोई हाथ नहीं', शेख हसीना के आरोपों पर पहली बार बोला अमेरिका

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe