सिर्फ 599 रुपये में लॉन्च हुए सस्ते नेकबैंड, सिंगल चार्ज में मिलेगा 42 घंटे का बैटरी बैकअप

 बेहतरीन फिनिश के साथ डिजाइन किए गए नेकबैंड न केवल फंक्शनल है बल्कि स्टाइलिश भी है। टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ नेकबैंड को केवल 1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। नेकबैंड अमेजन और युनिक्स इंडिया की वेबसाइट पर 599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यूनिक्स इंडिया ने सस्ती कीमत में लंबा बैटरी बैकअप देने वाले नेकबैंड भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें कीमत के लिहाज से ठीक-ठाक फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। एंट्री-लेवल नेकबैंड आधुनिक डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

सिंगल चार्ज में 42 घंटे का बैकअप

लेटेस्ट नेकबैंड एक बार की चार्जिंग में 42 घंटे का शानदार प्लेटाइम और 800 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इनको कम कीमत में ही एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया गया है। टाइप-सी फास्ट चार्जिंग की साथ नेकबैंड को केवल 1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। बॉम्बशेल नेकबैंड बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। यह अब अमेजन और युनिक्स इंडिया की वेबसाइट पर 599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

देखने में हैं स्टाइलिश

बेहतरीन फिनिश के साथ डिजाइन किया गया बॉम्बशेल न केवल फंक्शनल है बल्कि स्टाइलिश भी है। इसमें आसान स्टोरेज के लिए मैग्नेटिक ईयरबड्स और एक एर्गोनोमिक डिजाइन है, इसकी TWS तकनीक दो नेकबैंड को एक ही डिवाइस से एक साथ कनेक्ट करने में सक्षम बनाती है, जिससे दो लोग अपने अलग-अलग नेकबैंड पर एक ही म्यूजिंग का आनंद ले सकते हैं।

पानी और धूल से रहेंगे सुरक्षित

पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इन्हें आईपी रेटिंग भी मिली हुई है। उन्नत 10 मिमी बास ड्राइवरों द्वारा संचालित नेकबैंड अच्छी ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इनमें नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ब्लूटूथ 5.2 तकनीक के साथ यूजर्स 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी का लाभ ले सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe