अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2025) की तैयारियों के लगे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा जिसकी शुरुआत आज यानी 28 अगस्त से कर दी जाएगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 सितंबर 2024 तय की गई है।
लेट फीस के साथ इन डेट्स में रहेगा आवेदन का मौका
ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश तय अंतिम तिथि 26 सितंबर तक फॉर्म नहीं भर सकेंगे वे लेट फीस के साथ 27 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इन तिथियों में आवेदन करने पर उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क के साथ 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज लेट फीस के रूप में जमा करना होगा।
इन स्टेप्स से भर सकेंगे फॉर्म
- गेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूर्ण करना होगा।
- अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
कितना लगेगा शुल्क
गेट 2025 एग्जाम फॉर्म भरने के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1800 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Important Links
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
0 Comments