IBPS CRP Clerks XIV के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देश भर के राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही चयन प्रक्रिया के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। संस्थान द्वारा प्रवेश पत्र मंगलवार, 13 अगस्त को जारी किए गए। इसके साथ ही IBPS ने क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव कर दिया है।
IBPS Clerk Admit Card 2024: इन स्टेप में करें डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण प्रीलिम्स में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ही दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS Clerk Prelims 2024 Exam Date: 24 अगस्त से होनी है प्रारंभिक परीक्षा
इससे पहले IBPS ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। संस्थान की अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा इन तिथियों पर विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी आवंटित परीक्षा शहर और केंद्र के साथ-साथ परीक्षा तिथि और पाली की जानकारी भी IBPS द्वारा जारी प्रवेश पत्र (IBPS Clerk Admit Card 2024) से ले सकते हैं।
0 Comments