। OTT प्लेटफॉर्म पर हर यूजर को अपनी जरूरत और पसंद का कंटेंट मिल जाता है। यही वजह है कि हर दूसरे यूजर को अपनी एंटरटेनमेंट की जरूरतों के लिए नेटफ्लिक्स पसंद आता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। मोबाइल रिचार्ज करवाना हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत है इसलिए इस जरूरत के साथ ही एंटरटेनमेंट की जरूरत पूरी की जा सकती है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल दोनों ही अपने ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। दोनों हीं कंपनियों के प्लान को लेकर इस आर्टिकल में जानकारी दे रहे हैं-
रिलायंंस जियो
जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ दो मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। दोनों ही रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इन दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है-
जियो 1299 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 84 Days
- डेटा- 168GB, 2GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन- Netflix(Mobile), JioTV, JioCinema, JioCloud
जियो 1799 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 84 Days
- डेटा- 252GB, 3GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन- Netflix(Mobile), JioTV, JioCinema, JioCloud
एयरटेल
एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को एक ही प्लान पेश करता है, जिसमें आप फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं-
एयरटेल 1798 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 84 Days
- डेटा- 252GB, 3GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन- Netflix(Basic), Free Hello Tunes on Wynk, Airtel Xstream app Free Content
कौन-सी कंपनी का प्लान है सस्ता
एयरटेल और जियो अपने यूजर्स को लगभग एक जैसी कीमत पर ही मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। जियो का प्लान एयरटेल से एक रुपये ज्यादा सेम वैलिडिटी पर पड़ता है। कम कीमत पर नेटफ्लिक्स वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो जियो का 1299 रुपये वाला प्लान बेस्ट रहेगा।
Important Links
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
0 Comments