MCC Counselling 2024: एमसीसी आज से शुरू करेगा नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन , 4 चरण में पूरी होगी प्रॉसेस

नीट यूजी काउंसिलिंग के माध्यम से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। 1st राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक किये जा सकते हैं। काउंसिलिंग 4 राउंड में पूरी की जाएगी।

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस/ बीडीएस/ बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 14 अगस्त 2024 से शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पहले चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 20 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ ही फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 20 अगस्त तय की गई है।

4 चरणों में पूरी होगी काउंसिलिंग

एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी काउंसिलिंग कुल 4 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू होकर 31 अगस्त तक पूरी होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए काउंसिलिंग 5 सितंबर से 22 सितंबर, 3rd राउंड की काउंसिलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संपन्न होगी। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए अंत में चौथे चरण की काउंसिलिंग का आयोजन 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा।

इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • नीट यूजी काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है।
  • मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • तय तिथि के अंदर सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग प्रक्रिया पूर्ण करें।

पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से 20 अगस्त तक किये जा सकते हैं। सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 16 से 20 अगस्त 2024 तक की जा सकती है। इसके बाद प्रॉसेसिंग ऑफ सीट अलॉटमेंट 21 से 22 अगस्त तक होगी और 23 अगस्त 2024 को पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। वेरिफिकेशन 30 से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe