NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय इतने बजे जारी करेगा विश्वविद्यालयों की रैंकिंग, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी सोमवार 12 अगस्त को देश भर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों इंजीनियरिंग मेडिकल मैनेजमेंट लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) जारी करने जा रहा है। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग दोपहर 3 बजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर प्रकाशित की जाएंगी।

CUET, JEE, NEET, CAT, CLAT और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में इस साल दाखिला लेने जा रहे करोड़ों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी करने जा रहा है। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक कुल 12 कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। इसके बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट, nirfindia.org पर प्रकाशित किया जाएगा।


शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है। यह रैंकिंग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेजों को दी जाती है। इन मानकों में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजीविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं। बता दें कि यह रैंकिंग पिछले माह के दौरान जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में जारी की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के इस बार में इसमें देरी हुई है।

NIRF Ranking 2024: ये पिछले साल के टॉप 10 संस्थान

संस्थानशहररैंक
IIT मद्रासचेन्नई1
IIScबेंगलूरू2
IIT दिल्लीदिल्ली3
IIT बॉम्बेमुंबई4
IIT कानपुरकानपुर5
AIIMS दिल्लीदिल्ली6
IIT खड़गपुरखड़गपुर7
IIT रूड़कीरूड़की8
IIT गुवाहाटीगुवाहाटी9
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)दिल्ली10

 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe