SSC आज जारी करेगा कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2025 की अधिसूचना, आवेदन भी होंगे शुरू, पिछले 3 वर्षों में इतनी थी वेकेंसी

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) NIA एवं SSC में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अधिसूचना (SSC GD Constable Exam 2025 Notification) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आज यानी मंगलवार 27 अगस्त को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

 SSC GD 2025 परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिन। विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA एवं SSC में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आज यानी मंगलवार, 27 अगस्त को जारी की जाएगी। आयोग के वर्ष 2024-25 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

SSC GD Constable Exam 2025 Eligibility and Application Process: कौन, कहां और कैसे कर सकता है आवेदन?

SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु गणना तिथि अधिसूचना में प्रकाशित होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित शारीरिक मानदण्डों को भी पूरा करना होगा।

निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन हेतु SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पंजीकरण करें और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जिसकी राशि की जानकारी उम्मीदवार अधिसूचना से ले सकेंगे।

SSC GD Constable Exam 2025 Vacancy: पिछले 3 वर्षों में इतनी थी वेकेंसी

बता दें कि SSC द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा के माध्यम से विभिन्न बलों में कॉन्स्टेबल रैंक के हजारों पदों पर भर्ती की जाती है। पिछले वर्ष यानी 2024 की परीक्षा के लिए 46,617 रिक्तियों (संशोधित) की घोषणा की गई थी। इसी प्रकार, 2023 के लिए 26,146 और 2022 के लिए 50,012 वेकेंसी निकाली गई थी। ये रिक्तियां जिन संगठनों के लिए निकाली जाती हैं, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-

  • AR - असम राइफल्स
  • BSF - सीमा सुरक्षा बल
  • CISF - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • CRPF - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
  • ITBP - भारत तिब्बत सीमा पुलिस
  • NCB - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
  • NIA - राष्ट्रीय जांच एजेंसी
  • SSB - सशस्त्र सीमा बल
  • SSF - सचिवालय सुरक्षा बल
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe