Bihar Land Survey 2024 : Bihar Bhumi Survey All Form Download & Documents List

 बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है | राज्य के जितने भी जमीन मालिक है उन सभी को अपने जमीन का सर्वे करवाने के लिए स्वघोषणा प्रपत्र 2 और वंशावली प्रपत्र 3 (1) अनिवार्य रूप से भरकर जमा करना होगा | इसके साथ ही सर्वे के लिए विभाग के तरफ से कुछ और फॉर्म भी जारी किये गये है | इस फॉर्म को आप अपनी जरुरत के अनुसार भरकर जमा कर सकते है |

Bihar Land Survey 2024 इस फॉर्म को कैसे डाउनलोड करना है और इस फॉर्म के कार्य क्या होगे और सर्वे में कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार में दी गयी है | अगर आप भी इस सर्वे में भाग लेना चाहते है तो सर्वे को लेकर जारी फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |  फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Bihar Land Survey 2024

भूमि सर्वे करवाने के लिए विभाग द्वारा कुछ फॉर्म जारी किये गये है | ये फॉर्म अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए जारी किये गये है | ऐसे व्यक्ति जो अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते है और इसमें किसी प्रकार की त्रुटी हो जाती है या फिर किसी दस्तावेज में कोई परेशानी है तो वो अपनी जरूरत के अनुसार इन सभी फॉर्म को भरकर अपना सर्वे आसानी से करवा सकते है |




Bihar Land Survey 2024 वैसे तो सभी भूमि मालिक को सर्वे के लिए कुछ फॉर्म भरकर देना होगा किन्तु कुछ ऐसे फॉर्म है जो अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए इस्तेमाल किये जाते है | बिहार भूमि सर्वे के लिए कितने फॉर्म निकाले गए है इस फॉर्म के कार्य क्या है और इस फॉर्म को आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |  

Bihar Land Survey Important Documents

Bihar Land Survey 2024 : बिहार में भूमि सर्वे करवाने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से अपने जमीन का सर्वे करवा सकते है | जमीन सर्वे करवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |


  1. जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी
  2. स्वघोषणा पत्र
  3. मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
  4. खतियान की नकल
  5. रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड
  6. जमाबंदी मृतक के नाम सही तो उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र
  7. कोर्ट का कोई आदेश हो तो उसकी फोटोकॉपी




Bihar Jamin Survey Form 2024 : जमीन सर्वे फॉर्म, उनके कार्य एवं फॉर्म डाउनलोड लिंक

Sl.no. प्रपत्र उनके कार्य फॉर्म डाउनलोड लिंक (⇓)
1 प्रपत्र-1 उद्घोषणा का प्रपत्र Click Here
2 प्रपत्र-2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र Click Here
3 प्रपत्र-3 स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र Click Here
4 प्रपत्र-3(1) वंशावली Click Here
5 प्रपत्र-3(1.1) वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल Click Here
6 प्रपत्र-3(2) याद्दाश्त पंजी Click Here
7 प्रपत्र-4 गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र Click Here
8 प्रपत्र-5 खतियानी विवरणी Click Here
9 प्रपत्र-6 खेसरा पंजी का प्रपत्र Click Here
10 प्रपत्र-7 खानापुरी पर्चा का प्रपत्र Click Here
11 प्रपत्र-8 दावों/आक्षेपों का प्रपत्र Click Here
12 प्रपत्र-9 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र Click Here
13 प्रपत्र-10 दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र Click Here
14 प्रपत्र-11 सूचना का प्रपत्र Click Here
15 प्रपत्र-12 प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र Click Here
16 प्रपत्र-13 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र Click Here
17 प्रपत्र-14 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र Click Here
18 प्रपत्र-15 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र Click Here
19 प्रपत्र-16 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र Click Here
20 प्रपत्र-17 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र Click Here
21 प्रपत्र-18 नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र Click Here
22 प्रपत्र-18(1) लगान बन्दोबस्ती दर तालिका Click Here
23 प्रपत्र-19 नये खेसरा पंजी का प्रपत्र Click Here
24 प्रपत्र-20 अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र Click Here
25 प्रपत्र-21 अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र Click Here
26 प्रपत्र-22 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र Click Here




Bihar Land Survey 2024 : बिहार जमीन सर्वे आवेदन प्रक्रिया

Bihar Land Survey 2024 ऐसे करे ऑफलाइन आवेदन :-

इस फॉर्म को ऑफलाइन के माध्यम से भरने के लिए आपको अपने क्षेत्र में लगे सर्वे शिविर में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको वहां मौजुद अधिकारी से जमीन सर्वे का फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके सर्वे फॉर्म के साथ लगाकर कर उसी शिविर में जमा कर देना है | इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |



Bihar Land Survey 2024 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Jamin Survey Online Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको रैयत द्वारा स्वामित्व /धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से अप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe