जिला परिषद् कार्यालय, भागलपुर के तरफ से एक भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : Important Dates
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये
जा चुके है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे
में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन
करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप
निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- Start date for apply :- 24/08/2024
- Last date for apply :- 30/09/2024
- Apply Mode :- Offline
Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 : Post Details
| Post Name | Number of Post |
| कनीय अभियंता | 01 |
| निम्नवर्गीय लिपिक | 02 |
| लेखापाल | 01 |
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : Education Qualification
किसी पद विशेष से सेवानिवृत कर्मी का चयन उसी पद विशेष अथवा समकक्ष पद के
विरुद्ध किया जा सकेगा | जो व्यक्ति जिस जिला परिषद में कार्य करते हुए
सेवानिवृत हुआ है वह उस जिला परिषद में संविदा के आधार पर नियोजित नहीं किया जा
सकेगा | ऐसे व्यक्ति को किसी अन्य जिला परिषद में संविदा के आधार पर नियोजित
किया जा सकेगा |
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : Age Limit
चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी | चयन प्रथमत: दो वर्षो अथवा उस पर नियमित नियुक्ति होने तक लिए
होगा | तथा अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार एक-एक साल के लिए उनकी
सेवा का विस्तार जिला परिषद द्वारा उनके कार्यो की समीक्षा के उपरांत किया जा
सकेगा | विशेष परिस्थिति में संबंधित जिला परिषद द्वारा अधीन सेवानिवृत सेवको
का संविदा विस्तार प्रमंडलीय आयुक्त की सहमती से 65 वर्ष के बाद ही 67 वर्ष तक
किया जा सकेगा | परन्तु वैसे पदों जिनकी सेवानिवृति की आयु भी 65 वर्ष
निर्धारित है , पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु अधिकतम उम्र 70 वर्ष होगी
|
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : Pay Scale
संविदा पर नियोजित कर्मियों का मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन +
सेवानिवृति के समय अतिम वेतन पर प्राप्त मंहगाई भत्ता के योगफल की राशी में से
पेंशन की राशी + सेवानिवृति के समय पेंशन की राशी पर प्राप्त मंहगाई राहत की
राशी को घटाने के बाद जो राशी प्राप्त होगी वही होगा , किन्तु पेंशन पर मंहगाई
राहत का भुगतान होता रहेगा |
Join Us On Social Media
| Join Telegram Group | Click Here |
| Join WhatsApp Group | Click Here |
Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Bhagalpur : आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने निबंधित डाक के माध्यम से लिए जायेगे | इसके तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर निबंधित डाक के माध्यम से भेजना होगा |
आवेदन भेजने का पता :- जिला परिषद् कार्यालय, भागलपुर का कार्यालय
0 Comments