Elon Musk के एक्स पर ऐसा क्या आरोप? जिसके चलते बैन करने तक पहुंच गई बात

ब्राजील में एलन मस्क के एक्स पर बैन लगा दिया गया है। लंबे समय से मस्क और कोर्ट के बीच चल रही तनातनी के चलते कोर्ट ने ये एक्शन लिया है। कोर्ट ने गूगल और एपल को भी अपने-अपने ऐप स्टोर से एक्स को रिमूव करने का आदेश दिया है। अगर कोई वीपीएन लगाकर एक्स का इस्तेमाल करता है तो उसके लिए भी जुर्माने का नियम है।

एलन मस्क और ब्राजील कोर्ट के बीच लंबे वक्त से चल रही तनातनी के बीच एक्स को बड़ा झटका लगा है। ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने एक्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अगर कोई वीपीएन लगाकर एक्स का इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए भी जुर्माने का नियम है। ब्राजील सुप्रीम फेडरल कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस का आदेश तुरंत देशभर में लागू हो चुका है।

अब हर किसी के जेहन में सवाल है कि ऐसा क्या हुआ। जिसके आगे न मस्क झुके और न ही कोर्ट। क्या वाकई मस्क का प्लेटफॉर्म देश की सोशल पॉलिसियों का उल्लंघन कर रहा था या फिर बात कुछ और है। आइए समझते हैं कि मस्क के एक्स को ब्राजील में किन वजहों से बैन किया गया है।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe