सैमसंग ने चीन में दो नए फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी हर साल अपनी W सीरीज में फोल्डेबल फोन पेश करती है, जो शानदार डिजाइन और तगड़े फीचर्स से लैस होते हैं। अब सैमसंग ने Samsung W25 और W25 Flip फोन को लॉन्च किया है। इसमें W25 फ्लिप 'गैलेक्सी Z फ्लिप 6' पर बेस्ड है, जबकि W25 हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन पर बेस्ड है। यह दोनों ही फोल्डेबल फोन प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ लाए गए हैं।
दोनों फोन को सिरेमिक ब्लैक बैक पैनल के साथ स्टाइल किया गया है, जिसमें “हार्ट टू द वर्ल्ड” लोगो, एक गोल्ड एल्युमिनियम फ्रेम और एक रिफाइंड हिंज मिलती है।
Samsung W25 Flip: स्पेसिफिकेशन
सैमसंग W25 फ्लिप में 6.7 इंच की मेन स्क्रीन और 3.4 इंच का बाहरी डिस्प्ले है, यूजर्स क्लाउड फैन एलिगेंस और सहज ऐप एक्सेस समेत डायनैमिक वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। फोल्डेबल फोन में 50MP मेन कैमरा है, जो एआई और ऑटोफोकस के साथ आता है। कंपनी 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट का भी दावा करती है। इसमें AI फीचर्स में रीयल टाइम ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन और नई जेनरेशन के बिक्सबी शामिल हैं।Samsung W25
सैमसंग W25 बुक-स्टाइल फोल्डेबल में क्लासिक बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन बरकरार है, जो देखने में आकर्षक लगता है। इसमें 8 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.5 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है। इसका वजन वजन 255 ग्राम है। फोन में 200MP का हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा दिया गया है।दोनों में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
दोनों ही स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट पिछले जेन प्रोसेसर की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसे 3nm पर बनाया गया है। इसकी वजह से बैटरी लाइफ परफॉर्मेंस भी अच्छा हो गया है। दोनों लेटेस्ट मॉडल्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं। ये 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इनमें 1TB वाला ऑप्शन भी मौजूद है।
0 Comments