समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकती है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर या विभागीय वेबसाइट https://125.16.175.140:82/vacancylist.aspx पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जिस वार्ड से आवेदन करना है उसका निवासी होना आवश्यक है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।Bihar Anganwadi Vacancy 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।
0 Comments