रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। अब ऐसे उम्मीदवार जो रेलवे भर्ती में भाग लेंगे उनको एग्जाम डेट से लेकर नियुक्ति की तारीख तक की जानकारी पहले से ही होगी। रेलवे विभाग ने यूपीएससी, एसएससी आदि की तरह जो अपना एग्जाम कैलेंडर पहले ही जारी कर देतें हैं की तर्ज पर कैलेंडर बनाने की घोषणा की है। इससे रेलवे भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पहले से ही पता होगा कि किस समय तक कौन से भर्ती को पूरा कर लिया जायेगा।
आरआरबी एएलपी भर्ती से हो चुकी शुरुआत
रेलवे की ओर से इस प्रक्रिया की शुरुआत आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती से कर दी गई है। इस भर्ती के लिए एग्जाम 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को किया जाना है। इस भर्ती में 22.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
आरआरबी एसआई भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी
आरआरबी की ओर से एसआई एडमिट कार्ड आज यानी 28 नवंबर को जारी किये जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से किया जाना है आरआरबी की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी होने हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।रेलवे में इन पदों पर हो रही है भर्ती
आरआरसी प्रयागराज की ओर से स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अन्तर्गत ग्रुप D पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित है। इसलिए जो अभ्यर्थी अभी तक इस भर्ती के लिए किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।इसके साथ ही साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की ओर से अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से स्टार्ट कर दी गई है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
0 Comments