IIFCL Recruitment 2024: इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर हो रही भर्ती, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-A के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं हैं। एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।

 सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-A पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट iifcl.in, पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग तय की गई है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है और साथ ही 30 नवंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।.

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से जनरल के लिए 12 पद, प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग, स्ट्रेस एसेट मैनेजमेंट के लिए 04 पद, अकाउंट्स के लिए 05 पद, रिसोर्स एन्ड ट्रेजरी के लिए 02 पद, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के लिए 02 पद, लीगल के लिए 02 पद, सेक्रेटेरियल फंक्शन के लिए 01 पद, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के लिए 01 पद, पर्यावरण और सामाजिक सुरक्षा के लिए 02 पद, रिस्क मैनेजमेंट के लिए 02 पद, Procurement के लिए 1 पद, ह्यूमन रिसोर्स के लिए 2 पद, रिसर्च एवं एनालिसिस के लिए 01 पद, राजभाषा के लिए 01 पद, अनुपालन और लेखापरीक्षा के लिए 2 पद और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के लिए 01 पद आरक्षित है।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद अन्य डिटेल दर्ज करें और हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

IIFCL Recruitment 2024 Application Form डायरेक्ट लिंक

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe