UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड सिविल लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, जानें किन पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

उत्तराखंड में नायब तहसीलदार उप कारापाल आबकारी निरीक्षक पूर्ति निरीक्षक विपणन निरीक्षक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 4 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

 उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 4 जनवरी 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

जिन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाएगी वे 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी बीच करेक्शन कर सकेंगे।

किन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के माध्यम से नायब तहसीलदार, उप कारापाल, आबकारी निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खांडसारी निरीक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notifications पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination-2024 के आगे क्लिक हियर लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन एवं पर्सनल डिटेल भरें।
  • स्टेप 2 में एजुकेशनल एवं अन्य डिटेल भरें।
  • स्टेप 3 में फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  • स्टेप 4 में निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अंत में स्टेप 5 में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

  • UKPSC Lower PCS Recruitment 2024 Online Form डायरेक्ट लिंक
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 172.30 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 82.30 रुपये निर्धारित है। इन सबके अलावा पीएच दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 22.30 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग सहित अन्य माध्यमों से में जमा की जा सकेगी। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe