6 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए PET/ PST राउंड, एडमिट कार्ड जारी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अगर कैंडिडेट्स को इस संबंध में कोई सवाल पूछना है तो वे टोल फ्री नंबर 0177- 2629738 2624313 और 180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष और महिला) भर्ती के लिए आयोजित होने वाले PET/ PST राउंड के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी और पीईटी) के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी से 28 मार्च, 2025 तक पीईटी और पीएसटी राउंड आयोजित करेगा। इस दौर के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इस राउंड का डिटेल्स शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1088 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 708 पद सिपाही (पुरुष) और 380 कॉन्स्टेबल (महिला) के लिए निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

Himachal Pradesh Police Constable Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल PET/ PST कॉन्स्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स


सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। अब,

होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड टैब पर जाएं। यहां, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

HPPSC Police Constable Admit Card 2025: ध्यान से पढ़ें हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश

हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल PET/ PST कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि कोई भी कॉल लेटर किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा,  अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe