Indian Army SSC Tech: इंडियन आर्मी एसएससी टेक 65 पुरुष एवं 36 महिला भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, कुल 381 पदों पर होगी भर्ती

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन 65TH SSC (TECH) MEN और 36th SSC (TECH) WOMEN (October 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) Tech (65TH SSC (TECH) MEN & 36th SSC (TECH) WOMEN (October 2025) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तुरंत ही भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

योग्यता एवं मापदंड

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र में छूट नियमनुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 10 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

इसके अलावा SSC (W) Technical एवं SSC (W) Non Technical, Non UPSC पदों पर केवल केवल रक्षा कार्मिकों की विधवा आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार ने पदानुसार बीई/ बीटेक डिग्री/ स्नातक उत्तीर्ण किया हो।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। यहां आपको Apply Online में जाकर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं, अर्थात इंडियन आर्मी की ओर से आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 381 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से शॉर्ट सर्विस कमीशन 64 (पुरुष) के अंतर्गत कुल 350 पदों पर, शॉर्ट सर्विस कमीशन 35 (महिला) के 29 पदों, SSC (W) Technical के 1 पद और SSC (W) Non Technical, Non UPSC के लिए 1 पद पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe