rashtriya pashudhan mission : राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें मिलेगा 50 लाख रूपए और 50% सब्सिडी पूरी जानकारी देखे

Rashtriya Pashudhan Mission :- भारत सरकार के पशुपालन निदेशालय पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलाई जाती है | ये इंटरप्रेंयोरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (NLM-EDP) है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से छोटे जुगाली करने वाले पशु को पालने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है |


Rashtriya Pashudhan Mission : राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना

  • छोटे जुगाली करने वाले पशु, कुक्कुट और सूअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार का सृजन |
  • नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि
  • मांस, अंडा , बकरी का दूध, उन और चारे के उत्पादन में वृद्धि |
  • चारा बीज के आपूर्ति शृंखला को मजूबत करने और प्रमाणिता चारा बीज की उपलब्धता के माध्यम से मांग को काफी हद तक पूरा करने के लिए चारे और फीड की उपलब्धता बढ़ाना |
  • मांग-आपूर्ति के अतर को कम करने के लिए चारा प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करना |
  • किसानो के लिए पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को बढ़ावा देना |
  • मुर्गी भेड़, बकरी पालन और चारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रो में अनुप्रयुक्त अनुसंसधान को बढ़ावा देना |
  • किसानो को गुणवत्तापूर्ण विस्तार सेवा प्रदान करने के लिए सुदृढ़ विस्तार मशीनरी के माध्यम से राज्य के पदाधिकारियों और पशुपालको का क्षमता निर्माण |
  • उत्पादन लागत को कम करने और पशुधन क्षेत्र के उत्पादन में सुधार के लिएय कौशल आधारित प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को बढ़ावा देना |
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत योजनाओं में अधिकतम 50% कैपिटल सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है |

Rashtriya pashudhan mission : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Rashtriya Pashudhan Mission के तहत सरकार के तरफ से प्रदान की जाएगी | राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत योजनाओं के अधिकतम 50% कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जाएगी |


Rashtriya Pashudhan Mission : इन पशुओं को पालने पर मिलेगा लाभ

इसके तहत छोटे पशु के पालन पर लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत छोटे जुगाली करने वाले पशु, कुक्कुट और सूअर पालने पर लाभ दिया जायेगा | इसके तहत मुर्गी , भेड़ , बकरी पालने के लिए लाभ दिया जायेगा |


 

Rashtriya Pashudhan Mission : इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

  • निजी व्यक्ति
  • स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
  • किसान उत्पादक संगठन (एफपीओं)
  • किसान सहकारिताएं (एफसीओं)
  • सयक्त देयता समूह (जीएलजी)
  • धारा 8 की कंपनियां




national livestock mission apply online 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • rashtriya pashudhan mission के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Apply” का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



rashtriya pashudhan mission : Important Links

For Online Apply  Click Here





Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe