RRC NR Apprentice Result 2024: उत्तर रेलवे अप्रेंटिसशिप पहले चरण का रिजल्ट घोषित, यहां से चेक करें स्टेटस, 4096 पदों पर होगी भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ रेलवे (RRC NR) की ओर से 4096 पदों पर हो रही अप्रेंटिस भर्ती के लिए 1st Document Verification का status (रिजल्ट) जारी कर दिया गया है। डीवी टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए पहले चरण के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद अब आरआरसी नॉर्थ रेलवे की ओर से 1st Document Verification का स्टेटस जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने पहले चरण के DV टेस्ट में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके साथ इस पेज पर भी लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जहां आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके सीधे परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

दो तरीकों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना स्टेटस दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

इन स्टेप्स से चेक करें 1st Document Verification status

  • आरआरसी एनआर अप्रेंटिस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Notification No. RRC/NR-06/2024/Act Apprentice : Candidates can now check their status for engagement as Act Apprentice after 1st Document Verification के आगे Click here लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। अब आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RRC NR Apprentice 1st Document Verification status चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

4 हजार से अधिक पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

इस भर्ती के माध्यम से कुल 4096 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से क्लस्टर लखनऊ (LKO) के लिए 1397 पद, क्लस्टर अम्बाला (UMB) के लिए 914 पद, क्लस्टर मुरादाबाद (MB) के लिए 16 पद, क्लस्टर दिल्ली (DLI) के लिए 1137 पद और क्लस्टर फिरोजपुर (FZR) के लिए 632 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से लेकर 16 सितंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe