SSC JE Result 2024: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, 1701 कैंडिडेट्स हुए DV के लिए क्वालीफाई

एसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन (DV) प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से विभिन्न केंद्रीय विभागों और संगठनों में जूनियर इंजीनियर भर्ती (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी SSC JE Merit List 2024 तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन भी उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में दर्ज है वे भर्ती के अंतिम चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल

आपको बता दें कि फाइनल लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम, कैटेगरी, रैंक आदि डिटेल दर्ज है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

  • एसएससी जेई 2024 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) Examination, 2024 – List Of Shortlisted Candidates लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें अभ्यर्थी अपने डिटेल चेक कर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

SSC JE Merit List 2024 PDF link

1701 अभ्यर्थी हुए दस्तावेज प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई

जिन भी उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में दर्ज है उनको नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सफल होना अनिवार्य है तभी आपको रिक्त पदों पद पर तैनात किया जायेगा। डीवी टेस्ट के लिए कुल 1701 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कैटेगरी के अनुसार एससी वर्ग से 322, एसटी वर्ग से 165, ओबीसी वर्ग से 480, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 171 और अनरिजर्व वर्ग से 563 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

एसएससी सीपीओ रिजल्ट भी हुआ घोषित 

एसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती के साथ ही सीपीओ भर्ती पीईटी पीएसटी का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। सीपीओ भर्ती में कुल 24,190 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। एसएससी सीपीओ भर्ती के माध्यम से कुल 4187 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। दोनों ही भर्तियों से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe