CTET July 2025: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द हो सकता है जारी, पात्रता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2025 सेशन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से यह परीक्षा प्रति वर्ष दो बार आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का स्कोरकार्ड अब लाइफ टाइम के लिए वैलिड रहता है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही सीबीएसई की ओर से सीटीईटी जुलाई सेशन (CTET July 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष 7 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक आवेदन लिए गए थे। ऐसे में अनुमान है कि जल्द ही सीबीएसई की ओर से इस वर्ष के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस की शुरुआत की जा सकती है।

शैक्षिक योग्यता

इस एग्जाम में पेपर 1 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा कुछ मामलों में स्नातक डिग्री के साथ B.Ed. उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अपडेट कर दी जाएगी।

आयु सीमा

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा का किसी भी प्रकार का बंधन नहीं है।

एप्लीकेशन फीस

पिछले वर्ष के मुताबिक एक पेपर के लिए आवेदन करने पर जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

लाइफटाइम वैध रहेगा स्कोरकार्ड

इस परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगरी वाइज न्यूनतम कटऑफ मार्क्स निर्धारित किया गया है। जो अभ्यर्थी तय किया गया कटऑफ प्राप्त कर लेंगे वे इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। सीटीईटी एग्जाम का स्कोरकार्ड लाइफ टाइम के लिए वैध होता है। पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 55 फीसदी तय किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe