बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से राज्य पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक पूरी की गई थी। अब इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा जिसके लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर एक क्लिक करके आप सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभी केवल इन जनपदों के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि अभी केवल भोजपुर , मुंगेर ,लखीसराय , दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। अन्य जनपदों के लिए प्रवेश पत्र एवं फिजिकल टेस्ट की डिटेल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना जनपद सेलेक्ट करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
होमगार्ड में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, ऊंची और लंबी कूद से लेकर 12 से 16 पाैंड का गोला फेंकने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पुरूष अभ्यर्थियों को ढाई मिनट के अंदर 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट के अंदर 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।पुरूषों के लिए ऊंची कूद न्यूनतम चार फीट एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम तीन फीट निर्धारित है। लंबी कूद पुरुषों के लिए 12 फीट एवं महिलाओं के लिए नौ फीट निर्धारित है। 16 पौंड का गोला पुरूषों के लिए न्यूनतम 16 फीट एवं महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम दस फीट निर्धारित किया गया है।
0 Comments