हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई को एवं 10वीं क्लास का रिजल्ट 17 मई को घोषित किया जा चुका है। इसके बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 2025 से शुरू कर दी गई है। छात्र-छात्राएं कंपार्टमेंट फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन वे छात्र कर सकते हैं जिनकी कंपार्टमेंट आयी है या जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं। इसके साथ ही जो छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे भी आंशिक/ पूर्ण विषयों के लिए इस एग्जाम में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। जो छात्र मुख्य परीक्षा में भाग नहीं ले सकते थे वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं। 10वीं के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून-जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं।
कौन किस श्रेणी के लिए कर सकता है अप्लाई
- जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 'E.I.O.P.' घोषित किया गया है ऐसे विद्यार्थी कम्पार्टमेंट श्रेणी में फॉर्म भरें।
- जो विद्यार्थी एक से चार विषय तक में सुधार करना चाहते हैं, वे अंक सुधार श्रेणी (Partial/Full Improvement) में फॉर्म भरें।
- जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 'ESSENTIAL REPEAT' घोषित किया गया है ऐसे विद्यार्थी पूर्ण विषय श्रेणी (Full Subject) में फॉर्म भरें।
- जो विद्यार्थी द्वितीय परीक्षा जून/जुलाई - 2025 में दोबारा परीक्षा देना चाहते है वो " FULL SUBJECT" श्रेणी में फॉर्म भरें।

एप्लीकेशन फीस
- 20 से 29 मई तक आवेदन करने पर: 950 रुपये
- 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की डेट्स: 30 मई से 3 जून 2025
- 300 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की तारीख: 4 से 8 जून 2025
- 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की तिथियां: 9 से 13 जून 2025
जुलाई में हो सकती हैं परीक्षाएं
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में करवाया जा सकता है। एग्जाम के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या के समाधान के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट या हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments