LIC HFL Apprentice Recruitment 2025: एलआईसी एचएफएल में अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट युवा आवेदन के लिए पात्र

एलआईसी एचएफएल में अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए 250 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 28 जून 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका आवेदन स्वीकार होगा। चयन एंट्रेस एग्जाम दस्तावेज सत्यापन एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

स्नातक उत्तीर्ण युवा जो जॉब की तलाश में लगे हैं उनके लिए खुशखबरी है। सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 250 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 28 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म NATS के पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।

क्या है योग्यता?

एलआईसी एचएफएल अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जून 2025 को ध्यान में रखकर होगी।

एप्लीकेशन फीस

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना आवेदन शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। एप्लीकेशन फीस जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 944 रुपये, एससी/ एसटी को 708 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 472 रुपये जमा करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 3 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इस चरण का आयोजन 8 से 9 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर 10 एवं 11 जुलाई को प्रदान किये जायेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कुल 250 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित हुए अभ्यर्थियों को 12 महीने की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप पर रखा जायेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe