राजस्थान राज्य के संस्थानों से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए
काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जून तक लिए गए
हैं। अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से कल यानी 26 जून को
पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को प्रथम चरण में सीट
आवंटित होगी उनको 13555 रुपये का ऑनलाइन (ई - मित्र / नेट बैंकिंग /
डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई द्वारा) भुगतान करना होगा। फीस भुगतान 26 जून से 2
जुलाई तक किया जा सकेगा। 27 जून से 3 जुलाई तक छात्रों को आवंटित संस्थान में
रिपोर्ट करके प्रवेश लेना होगा।
काउंसिलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दस्तावेजों की सूची जो की अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग फॉर्म में उपलब्ध करवाई है। (कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की मूल अंकतालिका की सॉफ्ट कॉपी)
- अभ्यर्थी का नवीन पासपोर्ट साईज फोटो |
- वैध जाति प्रमाण (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) पत्र यदि लागू है तो |
- मूल निवास / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र |
- सब कैटेगरी (विधवा/ तलाकशुदा/ परित्याक्ता/ दिव्यान्नगता/ रक्षाकर्मी/ पूर्व सैनिक आदि) यदि लागू हो तो |
ध्यान रखें कि अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग के समय अहर्ता योग्यता व दस्तावेजों के वेरिफिकेशन किया जायेगा। इस प्रक्रिया में सफल होने के बाद ही उनको संस्थान में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
प्रथम चरण अलोटमेंट सूची | 26 जून 2025 |
प्रथम चरण की अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क (13555/-) का ऑनलाइन (ई - मित्र / नेट बैंकिंग / डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई द्वारा) भुगतान तिथि | 26 जून से 2 जुलाई 2025 |
स्टूडेंट्स का आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना | 27 जून से 3 जुलाई 2025 |
शिक्षा संस्थानों द्वारा स्टूडेंट्स के दस्तावेजों का सत्यापन एवं एडमिशन को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना | 27 जून से 3 जुलाई 2025 |
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना | 27 जून से 4 जुलाई 2025 |
अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन करने की तिथि | 4 से 5 जुलाई 2025 |
अपवर्ड मूवमेंट उपरांत परिणाम की घोषणा | 7 जुलाई 2025 |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि | 7 से 9 जुलाई तक |
0 Comments