Chief Economic Advisor: प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेगा इंवेस्टमेंट, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कह दी ये बात

Investment Option in Private Sector: इस समय निवेश को लेकर प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि प्राइवेट सेक्टर में निवेश आने के संकेत हैं और इस्पात एवं सीमेंट जैसे क्षेत्र नया निवेश आकर्षित करने वाले दौर में पहुंच चुके हैं. 

Chief Economic Advisor: प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेगा इंवेस्टमेंट, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कह दी ये बात...


Investment Option in Private Sector: इस समय निवेश को लेकर प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि प्राइवेट सेक्टर में निवेश आने के संकेत हैं और इस्पात एवं सीमेंट जैसे क्षेत्र नया निवेश आकर्षित करने वाले दौर में पहुंच चुके हैं. नागेश्वरन ने उद्योग मंडल सीआईआई (CII) के वार्षिक कार्यक्रम में कहा है कि कॉरपोरेट क्षेत्र से निवेश होने के संकेत दिख रहे हैं. कुछ नये निवेश की घोषणा भी हुई है.


प्राइवेट सेक्टर है निवेश के लिए बेहतर 


नागेश्वरन ने पिछले तीन साल की पहली छमाही के आंकड़ों के आधार पर कहा कि 2021-22 में निजी क्षेत्र का निवेश 2.1 लाख करोड़ रुपये, 2021-22 में 2.7 लाख करोड़ रुपये तथा 2022-23 में 3.3 लाख करोड़ रुपये रहा था. उन्होंने कहा है कि इसका मतलब है कि यह बढ़ रहा है और पूरे साल का आंकड़ा मिलते ही तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी. हमें पता है कि कंपनियों का आंतरिक स्तर पर संसाधनों का सृजन उच्च स्तर पर है. इसीलिए, हो सकता है कि उन्हें पूंजी बाजार या बैंकों के पास जाने की भी जरूरत नहीं हो.

नए निवेश के हैं मौके

 
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने देश में निजी क्षेत्र में पूंजी सृजन चक्र को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा है कि हम इसका इंतजार कर रहे थे. चीजें अब तेजी से उभर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस्पात और सीमेंट जैसे कुछ क्षेत्रों में क्षमता उपयोग ऐसे जगह पहुंच गया है, जहां नये निवेश होने हैं.

 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe