Realme C63 VS Realme C61: 10 हजार रुपये से कम में कौन-सा Smartphone खरीदना होगा फायदे का सौदा

 10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। रियलमी अपनी सी सीरीज में अफोर्डेबल फोन पेश करता है। इस आर्टिकल में रियलमी के दो एक जैसे लगने वाले फोन Realme C63 और Realme C61 को लेकर अंतर बता रहे हैं। दोनों ही फोन एक- दूसरे से स्पेक्स को लेकर अलग हैं।

10 हजार रुपये से कम बजट में एक बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो रियलमी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रियलमी अपनी सी सीरीज में दो नए फोन realme C63 और realme C61 पेश करता है। ये फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। हालांकि, फीचर्स को लेकर दोनों ही फोन एक दूसरे से अलग हैं। इस आर्टिकल में इन दोनों ही फोन के बीच का अंतर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अंतर को समझने के बाद आप अपनी जरूरत के मुताबिक, एक सही फोन चुन सकते हैं-

स्पेक्स Realme C63
 Realme C61
 प्रोसेसरOcta core UNISOC T612 चिपसेटOcta core UNISOC T612 चिपसेट
 डिस्प्ले6.745 इंच, 450nits ब्राइटनेस, 1600*720 पिक्सल HD+ रेजोल्यूशन6.745 इंच, 450nits ब्राइटनेस, 1600*720 पिक्सल HD+ रेजोल्यूशन
 रैम और स्टोरेज4GB+128GB4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB
 कैमरा50MP AI Camera, 8MP सेल्फी कैमरा32MP Super Clear Camera, 5MP सेल्फी कैमरा
 बैटरी 5000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC Charge5000mAh बैटरी और 10W Fast Charge
 कलरJade Green और Leather BlueSafari Green और Marble Black

कीमत 

Realme C63 को कंपनी सिंगल वेरिएंट 4GB+128GB में लाती है। फोन की कीमत 8999 रुपये पड़ती है।

Realme C61 को कंपनी तीन वेरिएंट में लाती है-

  • 4GB+64GB- 7699 रुपये
  • 4GB+128GB- 8499 रुपये
  • 6GB+128GB- 8999 रुपये

कौन-सा फोन खरीदें

ज्यादा रैम की जरूरत के लिए realme C61 को 6GB+128GB वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग बैटरी और कैमरा के लिए realme C63 को खरीदने की सलाह दी जाती है।

कहां से खरीदें फोन

रियलमी के इन दोनों ही फोन को आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe