JioFiber 90 दिन के लिए 1197 रुपये वाला प्लान लेकर आया है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को फ्री सेट अप बॉक्स भी प्रोवाइड करा रहा है, लेकिन वो सिर्फ OTT बेनिफिट्स लेने पर ही मिलेगा
भारत का सबसे बड़ा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर JioFiber अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कंपनी 90 दिन के लिए 1197 रुपये वाला प्लान लेकर आया है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को फ्री सेट अप बॉक्स भी प्रोवाइड करा रहा है, लेकिन वो सिर्फ OTT बेनिफिट्स लेने पर ही मिलेगा.
बड़े शहरों में पहुंचने के बाद कंपनी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार करने की कोशिश में है. ज्यादातर लोग JioFiber के मासिक प्रीपेड प्लान के लिए जाते हैं. लेकिन अब कंपनी ने तीन महीने का प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 1197 रुपये है. आइए जानते हैं प्लान के बारे में...
Reliance Jio Rs 1197 Plan
बता दें, प्लान द्वारा दी जाने वाली स्पीड 30 एमबीपीएस है. यूजर को 30 एमबीपीएस की अपलोड और साथ ही डाउनलोड स्पीड मिलेगी. इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स में लैंडलाइन कनेक्शन के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी.
बता दें, 1197 के साथ GST भी शामिल होगा, यानी प्लान के लिए इससे थोड़ा ज्यादा देना होगा. मंथली प्लान के मुकाबले इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन इस प्लान का एक फायदा यह होगा कि आपको हर महीने बार-बार रकम नहीं चुकानी होगी. आप सीधे तीन महीने के लिए सिर्फ एक बार भुगतान कर सकते हैं.
Social Link |
|
---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
0 Comments