UPSC 2022 की परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर के घर इन दिनों मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बहती हुई गंगा में कई लोगों ने जाति-समाज के नाम पर इशिता किशोर से अपना रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया और कुछ लोग गूगल पर इशिता किशोर की जाति और उम्र खोजने लगें.
UPSC Topper Ishita Kishore: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) ने साल 2022 का सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 933 अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है. परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर के घर इन दिनों मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बहती हुई गंगा में कई लोगों ने जाति-समाज के नाम पर इशिता किशोर से अपना रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने गूगल पर इशिता किशोर की जाति सर्च की, तो कई लोग उनकी उम्र जानना चाहते हैं. वहीं कुछ लोगों ने जाति के नाम पर इशिता किशोर को सोशल मीडिया पर बधाई भी दे दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं पोस्ट
इस साल सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE Result 2022) में बेटियों ने बाजी मारी है. ऊपर के 4 स्थानों पर देश की बेटियों ने अपना कब्जा कायम किया हुआ है. सोशल मीडिया के समंदर में आपको ऐसे कई पोस्ट करते हुए दिखाई देंगे, जहां पर जाति-समाज को इंगित करते हुए टॉपर्स को बधाई दी जा रही है. किसी ने यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर (UPSC Topper Ishita Kishore) को कुशवाहा बताया, तो किसी ने यादव कह दिया. एक शख्स ने लिखा कि इशिता किशोर यादव जी को यूपीएससी में प्रथम स्थान हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
इशिता किशोर को तीसरे प्रयास में मिली सफलता
Social Link |
|
---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
0 Comments