धमाल मचाने आया 200MP कैमरे वाला Realme 11 Pro+ 5G, कीमत से लेकर फीचर्स तक; जानिए सबकुछ

Realme 11 Pro+ 5G: Realme का सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन, यानी Realme 11 Pro+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन में 200MP का कैमरा मिल रहा है, जिसकी काफी चर्चा है. आइए जानते हैं Realme 11 Pro+ की कीमत और फीचर्स.

Realme 11 Pro+ Launched In India: Realme का सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन, यानी Realme 11 Pro+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने रियलमी 11 लाइनअप से टॉप एंड मॉडल की घोषणा की है. यह शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ आता है. फोन में 200MP का कैमरा मिल रहा है, जिसकी काफी चर्चा है. आइए जानते हैं Realme 11 Pro+ की कीमत और फीचर्स...

Realme 11 Pro+ Design

Realme 11 Pro+ का डिजाइन काफी जबरदस्त है. फोन में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है. पीछे की तरफ एक फॉक्स लेदर डिजाइन है. फोन में कर्व्ड एज मिलते हैं. इसको मैटरो मेनोटो द्वारा सह-डिज़ाइन किया गया था, जो लोकप्रिय लक्जरी ब्रांड गुच्ची के पूर्व डिजाइनर थे. 

Realme 11 Pro+ Display

Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले में कर्व्ड एज हैं और स्क्रीन के टॉप पर एक सेंटर पंच होल सेल्फी कैमरा कटआउट है. यह 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. 

Realme 11 Pro+ Specifications
Realme 11 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 से लैस है, जो डाइमेंशन 1080 एसओसी का रीब्रांडेड वर्जन है. इस चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन Android 13 ओएस पर आधारित Realme UI 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और हाई रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन शामिल हैं.

Realme 11 Pro+ Camera
Realme 11 Pro+ में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर के साथ जोड़ा गया है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Realme 11 Pro+ Price in India
Realme 11 Pro+ को एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज़ बेज और ओएसिस ग्रीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह मॉडल दो स्टोरेज (8GB + 256GB और 12GB + 256GB) कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है. बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि टॉप एंड मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. इस डिवाइस की पहली बिक्री 15 जून 2023 को शुरू करेगा और फ्लिपकार्ट, कंपनी के आधिकारिक स्टोरेज और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भी बिक्री पर जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe