Monsoon Update: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कब होगी बारिश?

 Monsoon News: मॉनसून (Monsoon) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. हालांकि, मॉनसून इस  बार करीब 7 दिन लेट है. आइए जानते हैं कि मॉनसून का असर मध्य भारत में कब दिखेगा.

Monsoon Latest Update: मॉनसून (Monsoon) से केरल (Kerala) में दस्तक दे दी है. मॉनसून का इंतजार अब खत्म हो गया है. आने वाले दो दिनों में ही मॉनसून का असर आपको दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में दिखने लगेगा. जान लें कि मॉनसून करीब 1 हफ्ते देरी आया है. इसे 1 जून तक केरल में आ जाना चाहिए था. हर साल अमूमन ऐसा ही होता है. इस बार ये 7 दिन लेट है. मौसम विभाग (IMD) ने भी मॉनसून के 4 जून तक आने का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन यह उससे भी लेट हो गया. मौसम विभाग का मानना है कि चक्रवात बिपरजॉय की वजह से मॉनसून के आने में देरी हुई है. आने वाले दो दिनों में मॉनसून की बारिश दक्षिणी राज्यों में देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि मॉनसून उत्तर भारत में कब पहुंचेगा?

उत्तर भारत में कब आएगा मॉनसून?

आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में केरल में मॉनसून एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद मॉनसून का असर तमिलनाडु, कर्नाटक, नॉर्थ-ईस्ट और साउथ वेस्ट इंडिया में दिखाई देगा. उसके बाद यह धीरे-धीरे यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, पंजाब और हरियाणा में पहुंचेगा. मध्य भारत के जो किसान बारिश के समय फसल बोने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अभी करीब 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, एक बार जब बारिश शुरू हो जाएगी तो मॉनसून के देरी विपरीत असर नहीं पड़ेगा.

क्यों देरी से केरल पहुंचा मॉनसून?

बता दें कि पूर्वी मध्य और इससे सटे साउथ ईस्ट अरब सागर के ऊपर से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे उत्तर की तरफ आगे बढ़ रहा है. यह अब गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की तरफ बढ़ने और एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित होने की उम्मीद है. इसके बाद यह नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट की तरफ बढ़ सकता है. मॉनसून में देरी की यही वजह है.

यहां है बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, मणिपुर, नागालैंड और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक और वेस्ट हिमालय में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके अलावा, राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है.


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe