Bihar Health Department Vacancy 2023-बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 4568 पदों पर बंपर बहाली, जानिए किस पद के लिए है कितनी नियुक्ति?
पटना
स्वास्य विभाग ने अस्पतालों में
विभिन्न स्तर के रिक्ति 4568 पदों
पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर
दी है. इनमें कुछ नियुक्तियां विहार
तक्नीकी चयन आयोग से और
कुछ नियुक्तयां बिहार कर्मचारी
चयन आयोग से होनी है. विभाग
की कोशिश है कि आयोग द्वारा
इनकी नियुक्ति की अनुशंसा जल्द
प्राप्त हो जाये. अगस्त तक बहाली
प्रकिया पूरी कर लेने का टारगेट है.
जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल
कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल
कर्मचारियों की कमी दूर करने के
प्रयास हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा
मिशन-60 और मिशन परिवर्तन के तहत अस्पतालों की दशा में सुधार के
कई कदम उठाये हैं.
पद
फार्मासिस्ट -1539
ओटी असिस्टेंट के 1096
लिपिक -967
एक्स-रे तकनीशियन -803
इसीजी तकनीशियन संख्या -163
सूत्रों का कहना
है कि जिन पदों पर नियुक्ति की जानी
है, उसमें 1539 पदों पर फामांसिस्टों
की नियुक्ति होगी. ओटी असिस्टेंट
के 1096, एक्स-रे तकनीशियनों
के 803 और इसीजी तकनीशियनों
के 163 पदों पर बहाली हो रही है.
अस्पतालों में 967 लिपिकों की
नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने
का प्रस्ताव भेज दिया है.
Social Link |
|
|---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
|
0 Comments