Instagram Reel भारत में भी काफी पॉपुलर है. यहां लाखों यूजर्स हर दिन 6 मिलियन रील पोस्ट करते हैं. ऐप पर रील शेयर करने का ऑप्शन तो था, लेकिन इसको डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया था
Instagram Reel शॉर्ट वीडियो शेयरिंग में सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है. इंस्टाग्राम पर लगभग 2.3 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. भारत में भी यह काफी पॉपुलर है. यहां लाखों यूजर्स हर दिन 6 मिलियन रील पोस्ट करते हैं. ऐप पर रील शेयर करने का ऑप्शन तो था, लेकिन इसको डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया था. लेकिन अब इस सुविधा को शुरू कर दिया है. यूजर्स अब रील्स को अकाउंट्स से डाउनलोड कर सकेंगे.
कैमरा रोल में होगा सेव
हाल ही में, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक घोषणा की है जिसमें बताया गया है कि यूएस-आधारित इंस्टाग्राम यूजर अब दूसरों द्वारा पोस्ट किए गए रीलों को डाउनलोड कर सकेंगे और इन्हें अपने कैमरा रोल में सेव कर सकेंगे.
इसके अलावा, उन्हें इन सेव की गई रील्स को ऐप के बाहर भी शेयर करने की अनुमति दी जाएगी. मोसेरी ने आगे कहा है कि यूजर केवल पब्लिक अकाउंट्स से रीलों को डाउनलोड कर सकेंगे जो डाउनलोड के लायक होंगे. यह एक बड़ी बदलाव है जो इंस्टाग्राम यूजर्स को अधिक स्वतंत्रता और साझागार का मार्ग देता है.
"सेव करें" विकल्प का चयन करें, जिससे चयनित रील्स को आपके फोन के संग्रहण में सहेजा जाएगा.
0 Comments