NTPC में निकली हैं नौकरी, 35 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन; ये रहीं डिटेल

NTPC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. एनटीपीसी भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता और अन्य डिटेल यहां देखें.

NTPC Executive Recruitment 2023 Notification: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यकारी पदों के लिए निश्चित अवधि के आधार पर अनुभवी पेशेवरों की तलाश कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 जून 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अतिरिक्त पात्रता के साथ रूरल मैनेजमेंट/ रूरल डिवेलपमेंट/ डिस्प्लेसमेंट/ रीसेटलमेंट में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा/ पीजी प्रोग्राम समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NTPC Recruitment 2023: Vacancy Details
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

NTPC Recruitment 2023: Educational Qualification
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रूरल मैनेजेंट / रूरल डिवेलपमेंट / डिस्प्लेसमेंट / रीसेलटमेंट / रीहेबिलिटेशन / कम्यूनिटी डिवेलपमेंट / स्थानीय शासन / स्थानीय विकास / आजीविका / सामाजिक उद्यमिता / सामाजिक विकास / सामाजिक प्रशासन / सस्टेनेबल डेवलपमेंट / डिवेलपमें पॉलिसी एंड प्रक्टिस/ डिवेलपमेंट स्टडीज या MSW या MBA या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें.

NTPC Recruitment 2023: Remunerations
इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 90000 रुपये महीना सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, स्वयं, पति/ पत्नी और दो बच्चों के लिए एचआरए/ कंपनी आवास और मेडिकल सुविधा.

NTPC Recruitment 2023: How To Apply 

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को  careers.ntpc.co.in/careers पर जाना होगा. 

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले कैंडिडेट्स के पास एक वैध ईमेल आईडी होनी जरूरी है.

  • जनरल / EWS/ ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवार को 300 रुपये के गैर-वापसी योग्य आवेदन फीस का भुगतान करना है. 

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, कैंडिडेट्स को जनरेट की गई आवेदन पर्ची डाउनलोड करनी होगी

  • जिस पर यूनिक एप्लिकेशन नंबर होगा.

  • अब कैंडिडेट्स इस पर्ची को अपने पास रखें. क्योंकि इसकी आगे कभी जरूरत पड़ सकती है.

 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe