Quiz: बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - मनुष्य के दिमाग का वजन कितने किलोग्राम होता है?

जवाब 1 - दरअसल, मनुष्य के दिमाग का वजन 1350 ग्राम होता है.

सवाल 2 - भारत में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा कब हुई थी?
जवाब 2 - आपको बता दें कि भारत में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा 1950 ईस्वी में हुई थी.

सवाल 3 - भारतीय झंडे का डिजाइन किसने तैयार किया था?
जवाब 3 - मैडम भीकाजी कामा द्वारा भारतीय झंडे का डिजाइन तैयार किया गया था.

सवाल 4 - वह कौन है, जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनता है?
जवाब 4 - वो एकमात्र चीज बोतल (बोतल का ढक्कन) है, जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनता है. 

सवाल 5 - वह कौन सी चीज है, जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते हैं?
जवाब 5 - परछाई को कोई भी इंसान कैद करके नहीं रख सकता है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता? 
जवाब 6 - दरअसल, वो जीव है मगरमच्छ, जो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता है.


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe