डिजिटल सेक्टर में युवाओं के लिए नौकरियों के ढेरों बेहतर विकल्प, डिजिटल स्किल हासिल कर कमाएं लाखों रुपये

 Digital Marketing: कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज करके आप घर बैठे खुद को इस फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग करके बहुत से युवाओं ने शानदार नौकरियां हासिल की हैं

Importance Of Digital Marketing: आज के इस टेक्निकल युग में जरूरी डिजिटल स्किल हासिल करना सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है. आने वाले समय में भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार तरक्की होने वाली है. ऐसे में उन युवाओं को करियर बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी, जो डिजिटली स्किल्ड होंगे.

आने वाले वक्त में सबसे बड़ा जॉब मार्केट डिजिटल सेक्टर ही बनने वाला है और करोड़ों नौकरियों के अवसर डिजिटली स्किल्ड युवाओं को मिलेंगे. ऐसे में इस फील्ड में कदम रखने के लिए आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं. यहां हम बात करेंगे कि इस वक्त और आने वाले समय में डिजिटल स्किल का क्या महत्व है...

डिजिटल स्किल का महत्व
डिजिटल लिटरेसी 

डिजिटल लिटरेसी से आप डिजिटल टूल्स, टेक्नोलॉजी का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करना सीखते हैं और आने वाले समय में किसी भी टास्क को करने के लिए अपडेट रहते हैं.

डाटा एनालिसिस 
आज के समय में यह एक बेहतर करियर विकल्प है. डाटा एनालिसिस के तौर पर आप डेटा इंसाइट्स देखना सीख जाते हैं, जिससे आप बिजनेस में सही और बेहतर फैसले से सकेंगे.

कम्युनिकेशन 
ईमेल, सोशल मीडिया, वीडियो जैसे डिजिटल चैनलों के माध्यम से प्रभावी कम्युनिकेशन करने से आपकी ब्रांड वैल्यू बनेगी. आज का समय इन माध्यमों का ही है. 

साइबर सिक्योरिटी
डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी अवेरनेस आपकी काफी मदद करेगी.

कॉलेबरेशन 
डिजिटल टूल्स के जरिए ऑनलाइन आप सैकड़ों रिमोट सदस्यों से जुड़कर काम कर सकेंगे. अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाकर काम कर सकते हैं. 
 
डिजिटल स्किल मॉड्यूल्स
डिजिटल मार्केटिंग
ग्राफिक डिजाइन
कोडिंग एंड वेब डेवलपमेंट
डाटा एनालिटिक्स
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

डिजिटल स्किल्ड होकर कमा सकते हैं अच्छा पैस
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - 60 हजार रुपये महीना
वेब डेवलपर - 70 हजार रुपये महीना
डेटा एनालिस्ट - 50 हजार रुपये प्रतिमाह
यूआई यूएक्स डिजाइनर - 80 हजार रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट मैनेजर - 70 हजार रुपये प्रतिमाह




Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe