Highest Salary Jobs: ये कोर्स करके कभी नहीं करेंगे अपनी डिग्री पर रिग्रेट, इन सेक्टर्स में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब

 Highest Salary Jobs: बहुत से युवाओं को बहुत पढ़ने के बाद भी उम्मीद के मुताबिक एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है. कॉलेज में सही सब्जेक्ट नहीं लेना या बिना सोचे-समझे किसी भी कोर्स में दाखिला लेने के कारण भी परेशाम होना पड़ता है.

Highest Salary Jobs: सभी अपनी लाइफ के 20-22 साल पढ़ाई करके काबिल बनने में लगा देते हैं. खासकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय ऐसे विषय और कोर्स चुनते हैं, जिसमें आगे अपना करियर बनाया जा सके. यहां हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप शानदार सैलरी पा सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं.

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट 

आप को बता दें कि ये एक तरह के स्पेशलिस्ट होते हैं जो कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों पर काम करते हैं. ये डिजाइन विकल्प बनाकर और कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों को निर्धारित करके डेवलपमेंट प्रोसेस को और आसान बनाते हैं. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को 45 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलता है. 

सिस्टम एनालिस्ट
सिस्टम एनालिस्ट को ही बिजनेस टेक्नोलॉजी एनालिस्ट भी कहते हैं. इन आईटी स्‍पेशलिस्‍ट को इनफॉर्मेशन सिस्‍टम के एनालिस्ट डिजाइन और इम्प्लीमेंट में महारत हासिल होती है. ये सभी समस्याओं को सही करने, प्रोग्राम और डेटाबेस का परीक्षण करने के साथ ऑर्गेनाइजेशन में सिक्योरिटी ऑडिट भी करते हैं. इंडिया में सिस्टम एनालिस्ट को 16 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज मिलता है.

प्रोडक्ट मैनेजर
प्रोडक्ट मैनेजर का काम ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए प्रोडक्ट्स तैयार करने का होता है. इनकी जिम्मेदारी फिजिकल और डिजिटल दोनों ही तरह से प्रोडक्ट का बिजनेस आइडिया तैयार करना होता है. ये प्रोडक्ट के लॉन्च तक की सभी व्यवस्थाओं और बदलाव पर नजर बनाए रखते हैं. वहीं, प्रोडक्ट की व्यावसायिक सफलता के लिए भी यही जिम्मेदार होते हैं. प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर आप सालाना करीब 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

फुल-स्टैक डेवलपर
फुल-स्टैक डेवलपर फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट दोनों में काम करते हैं. ये क्लाइंट और सर्वर दोनों सॉफ्टवेयर तैयार कर सकते हैं. प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट से डेवलपमेंट के सभी स्‍टेज को तय करना भी इनकी जिम्मेदारी होती है. इनकी सैलरी लगभग 11 लाख रुपये सालाना होती है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe